अमरावती

युवा किसान ने जहर गटका

सावंगी खेत परिसर की घटना

शेंदुरजनाघाट/ दि.18 – यहां से करीब रहने वाले सावंगी निवासी युवा किसान ने लगातार फसल न होने के कारण परेशान होकर खेत में जहर गटककर आत्महत्या कर ली. यह घटना गुरुवार की सुबह उजागर हुई.
राहुल प्रभाकर कपीले (36, पुसला) यह जहर पीकर आत्महत्या करने वाले किसान का नाम है. उसके पास 3 हेक्टर 30 आर खेती है. इस वर्ष गर्मी की वजह से संतरे के पेड सुख गए. पिछले दो वर्षों से खेत में फसल नहीं हुई. इससे राहुल हमेशा चिंता में रहता था, ऐसा उसके पिता प्रभाकर कपिले ने बताया. वरुड पुलिस ने फिलहाल आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर तहकीकात शुरु की है. राहुल कपीले के पीछे माता-पिता, पत्नी व विवाहित बहन व एक छोटा भाई, एक अविवाहित बहन ऐसा भरापुरा परिवार है.

Back to top button