अमरावती

लोतवाडा में युवा किसान की आत्महत्या

कर्ज की परेशानी में लगाई फांसी

दर्यापुर /दि.4- तहसील अंतर्गत येवदा पुलिस थाना हद मेें आने वाले लोतावाडा निवासी युवा किसान ने कर्ज की परेशानी में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान 48 वर्षीय गोपाल प्रल्हाद गावंडे के रुप में हुई है.
मृतक गोपाल गावंडे के पास 6 एकड खेती है. लगातार कम फसल उत्पादन के कारण उस पर कर्ज बढ गया था. यह कर्जा कैसे भरे इसकी चिंता में ग्रस्त गोपाल ने अपने घर के गोठे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उसका शव फांसी पर लटका देख परिजनों ने तुरंत येवदा पुलिस को सुचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गोपाल गावंडे का शव पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया. मृतक गोपाल गावंडे के पश्चात वृद्ध माता-पिता, पत्नी, एक बेटा, एक बेटी ऐसा भरापूरा परिवार है.

Back to top button