अमरावती

इतिहास के पन्नों से युवा पीढी को सबक लेना है

एड. प्रशांत देशपांडे का प्रतिपादन

* हिंदु सूर्य वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप जन्मोत्सव पर प्रतिमा का लोकार्पण
अमरावती/ दि. 10– युवा पीढी वीर शौर्य गाधाओं को भुलने लगी है. अपने योध्दाओं को याद करने में हिचकिचाहट महसूस करने लगी है. इसकी एक वजह हम भी है. युवा व किशोर वर्ग को अपनी सभ्यता, संस्कृति से अवगत कराने में हम कई कम पढ रहे है. डॉ.ईश्वर पवार जैसे व्यक्तियों ने अपने काम, कुशलता व अध्ययन व्यक्तित्व के माध्यम से स्वाधिनता की लढाई में बलिदान देने वालों की शौर्य गाधा के सबूतों का वर्णन करते है, ऐसे व्यक्ति के प्रबोधनात्मक कार्यक्रम हमेशा चलना चाहिए, ऐसा प्रतिपादन शहर के एड. प्रशांत देशपांडे ने व्यक्ति किया. हमलापुरा स्थित हिंदु सूर्य महाराजा प्रताप चौक में गडिया लोहार समाज व्दारा हिंदु सूर्य शिरोमणी महाराणा प्रताप जन्मोत्सव पर भव्य प्रतिमा का लोकार्पण किया. इस समय वे बोल रहे थे.
कार्यक्रम में पूर्व पालकमंत्री जगदीश गुप्ता, सोलापुर के उद्यमी राजकुमार सरोसे, शिवसेना महानगर प्रमुख पराग गुडधे, पूर्व पार्षद चेतन पवार, नुतन भुजाडे, राधा कुरिल, जयश्री डहाके, प्रदीप हिवसे, राजू कुरील, अनुप जयस्वाल, समाजसेवी संजय यादव, नितीन कदम, राजू मेटे, कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष भैया पवार, श्रीवल्लभ चैरिटेबल ट्रस्ट के हिमांशु वैद्य नितीन सोलंके, डॉ.ईश्वर पवार, हिरामण अप्पा, राजू सूर्यवंशी, विश्व हिंदु परिषद के अध्यक्ष दिनेश सिंह, चेतन वाटणकर, बादल कुलकर्णी, विनय आडतिया, चांदूर बाजार के मनोज सोलंके, महेश किल्लेकर, बंटी पारवानी समेत अन्य उपस्थित थे.
कार्यक्रम के दौरान चेतन चंदेल ने हिंदु सूर्य वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप के जीवन गाधा का वर्णन प्रस्तुत किया. प्रस्तावना डॉ. ईश्वर पवार ने रखी. कार्यक्रम के अंत में अश्विनी रावत व्दारा साकार की गई हिंदु सूर्य वीर शिरोेमणी महाराणा प्रताप की 13 फीट उंची भव्य प्रतिमा का अनावरण किया गया. कार्यक्रम में मंच संचालन प्रदीप सोलंके ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हमालपुरा गडिया लोहार समाज के अलावा श्रीकृष्ण गणेशोत्सव मंडल, बजरंग नव दुर्गोत्सव मंडल, हमलापुरा रामनवमी उत्सव समिति के साथ ही चेतन ठाकुर, सुनील धुमाल, पवन चव्हाण, राजेश इंगले, विक्की सूर्यवंशी, रोहन पवार, गुड्डू सूर्यवंशी, पप्पी यादव, ऋषिकेश खडगे, गोपी सूर्यवंशी, अंबादास चौधरी, नितीन उपाध्याय, सुधीर सोलंके, धीरज सिंह, वैभव बारस्कर, शैलेश पवार समेत परिसर के नागरिकों ने अथक प्रयास किये.

Related Articles

Back to top button