अमरावती

संस्कृति व संस्कारों को लेकर आगे बढे युवा पीढी

सांसद नवनीत राणा का तेली समाज परिचय सम्मेलन मेें कथन

* ‘कुर्यात सदा मंगलम’ परिचय पुस्तिका का हुआ विमोचन

अमरावती /दि.25– आज के आधुनिक व दौडभाग भरे जीवन में युवा पीढी ने अपने परिवार सहित समाज के समक्ष रहने वाली चुनौतियों व दिक्कतों को समझते हुए अपनी संस्कृति व अपने संस्कारों की ओर विशेष ध्यान देना चाहिए तथा हमेशा यह ख्याल रखना चाहिए कि, किसी भी तरह की पढाई-लिखाई से हमारी संस्कृति व संस्कार हमेशा बडे है. इस सोच के साथ आगे बढने पर परिवार व समाज एकजूट रहेगा, इस आशय का प्रतिपादन जिले की सांसद नवनीत राणा द्वारा किया गया.

अमरावती जिला तैलिक समिति व प्रांतिक तैलिक महासभा अमरावती विभाग के संयुक्त तत्वावधान में गत रोज सर्वशाखिय तैलिक समाज युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया था. जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर सांसद नवनीत राणा अपने विचार व्यक्त कर रही थी. तैलिक समाज के मार्गदर्शक शंकरराव हिंगासपुरे की अध्यक्षता में आयोजित इस परिचय सम्मेलन में प्रमुख अतिथि के तौर पर सांसद रामदास तडस, राज्यसभा सदस्य डॉ. अनिल बोंडे, पूर्व सांसद अनंत गुढे, प्रांतिक तैलिक महासभा के विभागीय अध्यक्ष संजय हिंगासपुरे, जिला तैलिक समिति के अध्यक्ष दिनेश बिजवे सहित नितिन हटवार संजय तिरथकर, अनिता तिखले, अरुण गुल्हाणे, अविनाश यशवंते, कैलाश गिरोलकर, केशव गुल्हाणे, ज्ञानेश्वर शिरभाते, राजेश हजारे, दीपक गिरोलकर व सुरेश बिजवे उपस्थित थे. इस अवसर पर सर्वप्रथम तैलिक समाज के आराध्य श्री संत संताजी जगनाडे महाराज की प्रतिमा का पूजन किया गया. जिसके उपरान्त परिचय सम्मेलन का आयोजन प्रारंभ हुआ.

इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए वर्धा संसदीय क्षेत्र के सांसद तथा महाराष्ट्र प्रांतिक तैलिक महासभा के अध्यक्ष रामदास तडस ने बताया कि, इस संगठन के जरिए सर्वशाखिय तेली समाज को संगठित करने का काम किया जा रहा है और संगठन द्वारा किये गये प्रयासों की वजह से ही सरकारीस्तर पर संत जगनाडे महाराज की जयंती मनाने का निर्णय लिया गया. साथ ही सदंबुरे ने संताजी महाराज के स्मारक हेतु काफी बडी निधि प्राप्त हुई. इस समय राज्यसभा सदस्य डॉ. अनिल बोंडे व पूर्व सांसद अनंत गुढे ने भी अपने समयोचित विचार व्यक्त किये. वहीं उपस्थित गणमान्यों के हाथों प्रांतिक तैलिक महासभा के विभागीय अध्यक्ष संजय हिंगासपुरे व तैलिक समिति के सभी पदाधिकारियों का इस आयोजन के लिए भावपूर्ण सत्कार किया गया. इस समय सभी गणमान्यों के हाथों समाज के विवाहयोग्य युवक युवतियों का सचित्र परिचय रहने वाली ‘कुर्यात सदा मंगलम’ नामक परिचय पुस्तिका का विमोचन करते हुए वितरण किया गया, जिसमें 500 से अधिक युवक-युवतियों की जानकारी का समावेश है. साथ ही इस आयोजन में 100 से अधिक विवाहयोग्य युवक-युवतियों ने मंच पर आकर अपना परिचय दिया एवं अपने भावी जीवनसाथी को लेकर अपनी सोच व अपेक्षाएं व्यक्त की.
इस परिचय सम्मेलन में संचालन दिनेश बिजवे व आभार प्रदर्शन प्रा. केशव गुल्हाणे ने किया. इस अवसर पर विवाहयोग्य युवक-युवतियों सहित उनके अभिभावक एवं समाजबंधु बडी संख्या में उपस्थित थे.

* जरुरतमंदों को सिलाई मशीन व साइकिल प्रदान
इसी आयोजन के दौरान महाराष्ट्र प्रांतिक तैलिक महासभा एवं जिला तैलिक समिति की ओर से समाज की आर्थिक रुप से कमजोर व जरुरतमंद रहने वाली 11 महिलाओं को सिलाई मशीन तथा 5 विद्यार्थियों को साइकिल का वितरण अतिथियों के हाथों किया गया.

Related Articles

Back to top button