युवा पीढ़ी स्मार्ट फोन पर समय न गंवाकर पठन में लें दिलचस्पी
उपायुक्त संजय पवार का कथन, विभागीय ग्रंथालय में दिवाली अंक प्रदर्शनी
अमरावती/दि. ४– केवल स्मार्ट पर समय न गंवाकर युवा पीढ़ी ने पठन में दिलचस्पी लेकर किताबों का वाचन नियमित रूप से करना चाहिए. पठन से आंकलनशक्ति बढकर विचारों का स्थिरता मिलती है. इसलिए विचारसमृद्धि के लिए युवा पठन में रूचि लें, ऐसा विभागीय उपायुक्त संजय पवार ने कहा. विभागीय ग्रंथालय व जिला ग्रंथालय अधिकारी कार्यालय की ओरसे आयोजित दिवाली अंक की प्रदर्शनी के शुभारंभ अवसर पर वे बोल रहे थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता सहायक आयुक्त श्यामकांत म्हस्के ने की. इस अवसर पर तहसीलदार संतोष काकडे, जिला सूचना अधिकारी हर्षवर्धन पवार, विभागीय ग्रंथपाल अरविंद ढोणे, जिला ग्रंथालय अधिकारी सूरज मडावी उपस्थित थे. उपायुक्त पवार ने आगे कहा कि, वाचन की परंपरा मनुष्य को बचपन से आखरी तक साथ देती है. पुस्तकों का परिणाम सकारात्मक होता है. स्मार्ट फोन के दौर में भी वाचन की परंपरा टिकी रहना आवश्यक है. कार्यक्रम दौरान सहायक आयुक्त म्हस्के ने कहा कि, स्पर्धा परीक्षा की तैयारी करनेवाले विद्यार्थियों की मूलभूत संकल्पना को समझना जरूरी है. इसके लिए पाठयपुस्तकों जैसे अभ्यास संसाधन उपयोगी है. विविध क्षेत्र के प्रतिभावान व्यक्ति के साहित्य, आत्मचरित्र पढने से उनके जीवन संघर्ष, कार्य का आंकलन होता है और प्रेरणा मिलती है. प्रदर्शनी में राज्य के महत्वपूर्ण २०० दिवाली अंक का समावेश है, यह जानकारी जिला ग्रंथालय अधिकारी सूरज मडावी ने दी.