अमरावतीमहाराष्ट्र

युवापीढी कौशल्य आधारित शिक्षा लें – फडणवीस

मुंबई /दि.14– अपने देश की वित्तिय व्यवस्था विश्व में प्रभावशाली होने के लिए देश की युवापीढी को शिक्षा के साथ कौशल्य प्राप्त करना समय की आवश्यकता है. वर्तमान में 100 महाविद्यालयों में कौशल्य विकास केंद्र शुरु किए गए है. इन केंद्रो को ‘आचार्य चाणक्य कौशल्य विकास केंद्र’ नाम दिए जाने की घोषणा उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने की. जल्द ही एक हजार महाविद्यालयों में यह केंद्र शुरु होनेवाला है. इस उपक्रम का लाभ युवक-युवतियों को लेने का आवाहन भी उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने किया.
‘मेघदूत’ शासकीय निवासस्थान पर कौशल्य, रोजगार उद्योजकता व नाविण्यता विभाग के जरिए 100 महाविद्यालय के कौशल्य विकास केंद्र के ऑनलाईन उद्घाटन कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस बोल रहे थे. कौशल्य, रोजगार, उद्योजकता व नाविण्यता मंत्री मंगलप्रभात लोढा, महाराष्ट्र राज्य कौशल्य विकास सोसायटी की आयुुक्त निधि चौधरी, महाराष्ट्र राज्य कौशल्य विकास सोसायटी के अतिरिक्त आयुक्त अनिल सोनवणे उपस्थित थे.

 

 

 

 

 

 

 

Related Articles

Back to top button