अमरावती

23 को युवा लायन्स केसरी राज्यस्तरीय कुश्ती स्पर्धा

विभिन्न आयु व वजनगुट में होगी कुश्तियां

* समूचे राज्य से आयेंगे महिला व पुरुष पहलवान
* कुल 6 लाख रुपए के पुरस्कारों की घोषणा
अमरावती/ दि.12 – देशगौरव नेताजी सुभाषचंद्र बोस तथा शिवसेना प्रमुख बालासाहब ठाकरे की जयंती निमित्त युवा लायन्स ग्रुप महाराष्ट्र राज्य व्दारा आगामी 23 जनवरी को भातकुली में बस स्टैंड के सामने स्थित भव्य मैदान पर युवा लायन्स केसरी-2023 भव्य राज्यस्तरिय कुश्ती स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें महिला व पुरुष पहलवानों के लिए अलग-अलग आयु व वजनगुट में कुश्तियों की स्पर्धा आयोजित की जा रही है. साथ ही विजेताओं पर 6 लाख रुपयों के पुरस्कारों की बारिश होगी.
इस आयोजन के बारे में जानकारी देते हुए युवा लायन्स ग्रुप महाराष्ट्र राज्य के संस्थापक अध्यक्ष योगेश गुडधे पहलवान व्दारा बताया गया कि, इस स्पर्धा का आयोजन अमरावती जिला कुश्तीगीर संघ की मान्यता से किया जा रहा है और इस स्पर्धा में कुश्ती समालोचक के तौर पर धनाजी मदने पहलवान (पंढरपुर), नागेश बोराटे पहलवान (शिरपुर जैन) व प्रा. मनोज तायडे (अमरावती) उपस्थित रहेंगे. इस स्पर्धा में महाराष्ट्र केसरी (खुलागट) हेतु प्रथम पुरस्कार के तौर पर 41 हजार रुपए नगद, 3 किलो चांदी की गदा व सम्मान पट्टा तथा व्दितीय पुरस्कार के तौर पर 21 हजार रुपए नगद व ट्राफी, विदर्भ केसरी (खुलागट) हेतु प्रथम पुरस्कार के तौर पर 21 हजार रुपए नगद, 2 किलो चांदी की गदा व सम्मान पट्टा तथा व्दितीय पुरस्कार के तौर 11 हजार रुपए नगद व ट्राफी, कुमार गट 8 वर्ष (25 किलो वजनगुट) हेतु प्रथम पुरस्कार के तौर पर नकद रकम, 1 किलो चांदी की गदा व सम्मानपट्टा तथा व्दितीय पुरस्कार के तौर पर नकद रकम, मेडल व ट्राफी प्रदान किये जाएंगे. पुरुष संवर्ग की यह सभी कुश्तियां लालमिट्टी के अखाडे में होंगी. इसके अलावा महिला संवर्ग हेतु विदर्भ महिला चैम्पियन (खुलागुट) के लिए प्रथम पुरस्कार के तौर पर 11 हजार रुपए नगद, शिल्ड व ट्राफी तथा व्दितीय पुरस्कार के तौर पर 5 हजार रुपए नगद व ट्राफी एवं जिला ग्रामीण आरक्षित गुट (57 किलो, 61 किलो व 70 किलो वजनगुट) हेतु प्रथम पुरस्कार के तौर पर नकद राशि व मेडल तथा व्दितीय पुरस्कार के तौर पर नकद राशि व मेडल प्रदान किये जायेंगे.
इस आयोजन की सफलता हेतु युवा लायन्स ग्रुप के संस्थापक अध्यक्ष योगेश गुडधे पहलवान के साथ ही जितेंद्र भुयार पहलवान, जितेंद्र डिके पहलवान, समीर देशमुख पहलवान, इरफान खान पहलवान, शेख जुबेर पहलवान व शेख मन्नान पहलवान सहित युवा लायन्स ग्रुप, हव्याप्रमं, भातकुली तहसील कुश्तीगीर तालिम संघ एवं सिदाजी महाराज व्यायाम शाला (पातुर) के पदाधिकारी व सदस्य महत प्रयास कर रहे है. साथ ही भातकुली बस स्टैंड के सामने स्थित मैदान पर इस कुश्ती स्पर्धा के आयोजन को लेकर जमकर तैयारियां चल रही है.

Related Articles

Back to top button