क्रिकेट मैदान पर युवक पर हमला
पिस्टल दिखाकर पहले धमकाया, पश्चात लोहे के पाइप से की बेदम मारपीट
* बडनेरा शहर के जुनी बस्ती अलमास मैदान की घटना
* पुलिस ने 6 युवकों पर किया मामला दर्ज
अमरावती/दि.24 – क्रिकेट खेलने के मामले पर से उपजे विवाद के चलते एक 27 वर्षीय युवक को पिस्टल दिखाकर धमकाते हुए मैदान से बाहर ले जाया गया. पश्चात युवकों ने उसे लोहे के पाइप से बेरहमी से पिटकर गंभीर रुप से घायल कर दिया. जख्मी युवक पर शहर के एक निजी अस्पताल में उपचार जारी है. जख्मी के बयान के आधार पर बडनेरा पुलिस ने 6 युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. यह घटना बडनेरा शहर के जुनी बस्ती अलमास मैदान पर 20 जनवरी की रात 9 बजे के दौरान घटित हुई.
जानकारी के मुताबिक हमले में घायल युवक का नाम बडनेरा शहर के जुनी बस्ती मोती नगर निवासी शेख अतिक शेख शफी (27) है. बताया जाता है कि, शेख अतिक का ईट भट्टी का व्यवसाय है. हाल ही में बडनेरा शहर के अलमास मैदान पर क्रिकेट प्रतियोगिता चल रही है. उसे देखने के लिए 20 जनवरी की रात शेख अतिक और उसका दोस्त मो. तौसिफ मो. हारुन (27) गये थे. रात 9 बजे क्रिकेट मैच के दौरान अंपायर के किसी निर्णय को लेकर विवाद चल रहा था. इस विवाद में मध्यस्थी करने के लिए शेख अतिक और उसका दोस्त मो. तौसिफ गये. विवाद निपट भी गया. लेकिन अचानक वहां सैय्यद अजीम उर्फ अज्जू 38 पहुंच गया और उसने पिस्टल दिखाकर शेख अतिक को धमकाया और उसे पकडकर मैदान से सटकर स्थित दवाखाने के पास ले गया. जहां सैय्यद अजीम ने उसे डराते-धमकाते हुए गालीगलौज शुरु कर दी. विवाद जारी रहते वहां सैय्यद अजीम का भाई अब्दुल इमरान (32) हाथ में तलवार लिये पहुंचा. उसके पीछे शेख रेहान (22), अब्दुल मुख्तार (30), सैय्यद अनिस उर्फ अन्या (30) और असलम (25) नामक युवक हाथ में लोहे के पाइप लेकर पहुंच गये. इन सभी ने मिलकर शेख अतिक और मो. तौसिफ के साथ गालीगलौज करते हुए लोहे के पाइप से मारपीट शुरु कर दी. इस हमले में शेख अतिक के सिर पर गंभीर चोटे आ गई. मो. तौसिफ भी घायल हो गया. लेकिन फिर भी मो. तौसिफ और अन्य युवकों ने शेख अतिक को वहां से किसी तरह निकाला और बडनेरा थाना ले आया. घटना की जानकारी देने के बाद शेख अतिक को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल ले जाया गया. वहां से उसे रेडियंट हॉस्पिटल में भर्ती किया गया. जहां पर उस पर उपचार जारी है. पुलिस को मंगलवार को दिये बयान के आधार पर बडनेरा पुलिस ने सैय्यद अजीम, अब्दुल इमरान, शेख रेहान, अब्दुल मुख्तार, सैय्यद अनिस और असलम के खिलाफ धारा 143, 147, 148, 149, 324, 506 (ब), 504 के तहत मामला दर्ज किया है. आगे की जांच एएसआई प्रमोद गुडधे कर रहे है.