अमरावती

पुराने विवाद को लेकर युवक पर चाकू से हमला

हमालपुरा परिसर की घटना

अमरावती/दि.१६ – हमालपुरा परिसर में पटाखे फोडकर अपने घर जा रहे युवक पर चार युवकों ने पुराने विवाद को लेकर चाकू से हमला कर गंभीर रुप से घायल कर दिया. जिसमें राजापेठ पुलिस ने सूरज चौरे, पृथ्वी वानखडे, निखिल टिकले, सोन्या शेंडे के खिलाफ अपराध दर्ज किया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार पवन भगत यह ऋषिकेश भंडारे, सोनू जगताप के साथ परिसर के बालसंभाजी मंडल के सामने पटाखे फोडकर घर वापस जा रहा था. पानटपरी के पास चारों आरोपी खडे थे, उन्होंने पुराने विवाद को लेकर पवन भगत पर चाकू से हमला किया और वहां से फरार हो गए.

Back to top button