अमरावती/ दि. 24– सुपर हाईवें मार्ग पर जानेवाले मोटर साइकिल चालक के लिफ्ट मांगने के बहाने रोककर 5 से 6 हमलावरों ने हमला कर घायल कर दिया. यह घटना शनिवार की रात 10 बजे उजागर हुई. इस मामले में घायल संतोष रमेश गवई (38, निंभोरा) की शिकायत पर फ्रेजरपुरा पुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की है.
संतोष गवई बिजीलैंड में नौकरी करता है. सुपर हाईवें से रोजाना रात के समय घर जाता है. शनिवार को ड्यूटी समाप्त होने के बाद वह हेलमेट पहनकर मोटर साइकिल से निंभोरा की ओर जा रहा है. महादेव खोरी के पास एक युवक ने हाथ दिखाकर रोकने का इशारा किया. यह देखकर गवई ने मोटर साइकिल रोकी. इस बीच मोटर साइकिल पर एक युवक पीछे से आया और मोटर साइकिल अडाकर गवई को मारना शुरू किया. उस समय 5 से 6 युवक इकट्ठा हुए. उसमें से तीन लोग मारपीट कर रहे थे और तीन लोग उन्हें समझा रहे थे. इसके बाद एक ने गवई के सिर से हेलमेट निकाला. दूसरे ने सिर पर मारा. जिससे चक्कर आकर गवई नीचे गिर गया. इसके बाद हमलावर वहां से फरार हो गये. कुछ देर बाद गवई जब होश में आया तब वह घर पहुंचा और पत्नी के साथ जिला अस्पताल गया. इस घटना की जानकारी मिलते ही फ्रेजरपुरा पुलिस का दल अस्पताल पहुंचा. गवई से पूछताछ की गई तब कुछ दिन पहले पडोस में रहनेवाले शेखर वानखडे के साथ चायनीज की गाडी पर विवाद हुआ था. इसी तरह उसका दोस्त अंकुश हनवते हमेशा उसके साथ रहता है. इस वजह से उसने ही हमला किया होगा. ऐसी शिकायत गवई ने दी. उसके आधार पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की है.