अमरावती/दि.03– मजदुरी के पैसों को लेकर परेशान करने पर एक विवाहित युवक ने जहर पीकर आत्महत्या कर ली. घटना शेंदूरजनाघाट पुलिस थाना क्षेत्र में शनिवार 30 मार्च को घटी, इस प्रकरण में मृतक की पत्नी की शिकायत पर रविवार 31 मार्च को पुलिस ने दो व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
पिंटू दुपारे व रोहित दोनों ही मलकापूर निवासी पुनर्वसन यह दोनों नामजद आरोपियों के नाम है तथा मंगेश बिजवे(32, मलकापुर, पुनर्वसन) यह मृतक का नाम है. मंगेश यह ठेकेदार को मजदुर उपलब्ध कराने का काम करता है. उसने पिंटू दुपारे को भी काम के लिए मजदुर उपलब्ध कर दिए थे. मगर पिंटू ने मंगेश से मजदुरी के पैसे देने के लिए अनाकानी कर रहा था. इस समय मजदुर रोहित यह मंगेश के पास बार-बार अपनी मजदुरी के पैसों के लिए मांग कर रहा था. मंगेश ने मजदुर रोहित को ठेकेदार पिंटू यह पैसे नहीं दे रहा है ऐसा कहा था. मगर उसके बाद भी रोहित ने कल दोपहर तक संत्रा तोडनी के पैसे नही दिए तो तुझे देख लुगा, ऐसी धमकी मंगेश को दी थी. जिसके बाद मंगेश ने इस बात को मन में बिठा लिया. जिसके कारण उसने जहर गटक कर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या के पूर्व उसने चिठ्ठी लिख रखी थी. जिसमें उसने पिंटू और रोहित से परेशान होने पर आत्महत्या करने की बात कही थी. इस प्रकरण में मृतक मंगेश की पत्नी व्दारा शेंदूरजनाघाट पुलिस को दी शिकायत के अनुसार पिंटू और रोहित के विरुध्द आत्महत्या के लिए प्रवृत्त करने का मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ शुरू की गई.