अमरावती

युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

रामपुरी कैम्प के सिद्धार्थ नगर की घटना

अमरावती/दि.14- गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुरी कैम्प के सिद्धार्थ नगर में रहने वाले अविनाश रवींद्र वरघट नामक 26 वर्षीय युवक ने आज सुबह 10.30 बजे के आसपास अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

इस समय अविनाश की मां और भाई अपने काम पर गए थे. वहीं घर में रहने वाल बुजुर्ग दादा दुसरे कमरे में आराम कर रहे थे. जब अविनाश अपनी मां को ड्यूटी से वापिस लाने हेतु दुपहिया लेकर नहीं पहुंचा, तो उसकी मां ने उसे फोन किया. परंतु अविनाश की ओर से कोई जवाब नहीं आया. तब अविनाश की मां ने पडोस में रहने वाले अपने रिश्तेदार को घर पर जाकर देखने हेतु कहा तब अविनाश घर की सिलिंग से फांसी के फंदे पर लटका दिखाई दिया. गाडगे नगर पुलिस ने सूचना मिलते ही जांच पडताल करनी शुरु कर दी है.

Back to top button