अमरावतीमहाराष्ट्र

वाहन की टक्कर में युवक की मौत

अमरावती /दि. 12– बहिरम यात्रा से अपने दोस्त के साथ दुपहिया वाहन से वापस आ रहे एक तेज गति से आनेवाले वाहन द्वारा टक्कर मार दी जाने पर 17 वर्षीय युवक की मौत हो गई. यह घटना चांदुर बाजार तहसील के शिरजगांव कसबा रास्ते पर बुधवार की शाम घटी. ओम कैलाश हिरकणे (17, जेवड नगर, अमरावती) मृतक का नाम है.
ओम सुबह अपने कुछ दोस्तों के साथ मोटर साइकिल से बहिरम यात्रा गया था. यात्रा से वापस वह शिरजगांव मार्ग से आ रहा था. अचानक विपरित दिशा से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उसकी मोटर साइकिल को जोरदार टक्कर मारी. जिसमें कैलाश गंभीर रुप से घायल हो गया. उसे प्राथमिक उपचार के लिए ग्रामीण अस्पताल चांदुर बाजार ले जाया गया. किंतु उसकी स्थिति गंभीर होने से उसे जिला सामान्य अस्पताल ले जाया गया. जांच के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित किया.

Back to top button