अमरावतीमहाराष्ट्र

खाने ऑर्डर देते ही युवक की मौत

इतवारा परिसर के एक होटल की घटना

* अचानक तबियत बिगडने से खलबली
अमरावती/दि. 7– वलगांव के पास के टाकरखेडा संभू ग्राम के दो युवक इतवारा बाजार परिसर के होटल में खाना खाने के लिए पहुंचे. खाने का ऑर्डर देने के बाद अचानक एक की हालत बिगडने से उसे इर्विन में लाया गया. जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई. मृतक युवक का नाम भारत अरुण स्वर्गे (35) है.

जानकारी के मुताबिक भारत स्वर्गे अपने दोस्त नीलेश साहबराव भालचंद्र के साथ 4 मार्च को अमरावती में किसी काम से आया था. शहर में काम होने के बाद गांव लौटने के पूर्व खाना खाने के लिए इतवारा बाजार की एक होटल में गया. वहां दोनों ने खाने का ऑर्डर दिया. ऑर्डर देते ही भारत को उलटी होने लगी और चक्कर आने से उसकी हालत काफी बिगड गई. नीलेश भालचंद्र ने तत्काल अपने दोस्त भारत को जिला अस्पताल में भर्ती किया. जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई. यह जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर पंचनामा किया. मृत्यु का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्पष्ट होनेवाला है. कोतवाली पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज कर जांच शुरु की है.

Back to top button