
अमरावती /दि.3– जिले के दर्यापुर तहसील के जैनपुर खेत शिवार के पास ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर में एक 33 वर्षीय युवक की मौत हो गई. शुक्रवार 28 फरवरी की शाम 7.30 जे के दौरान यह दुर्घटना हुई. मृतक युवक का नाम उज्वल प्रकाश गावंडे (34) है.
जानकारी के मुताबिक घटना के समय उज्वल गांव के बाहर शौच विधि कर खेत शिवार के एक चौकीदार की खटीया पर जाकर बैठा था. उसी समय चालक दिनेश मधुकर शेलके ने ट्रैक्टर ट्रॉली लापरवाही से चलाते हुए उज्वल पर चढ़ा दी. घटना की जानकारी मिलते ही परिवार के सदस्य उज्वल को तत्काल दर्यापुर के उपजिला अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित किया. घटना की जानकारी मिलने पर येवदा पुलिस के दल ने घटनास्थल भेंट देकर वहां का जायजा किया और ट्रैक्टर ट्रॉली कब्जे में ली. विक्की गावंडे की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी चालक दिनेश शेलके के खिलाफ शनिवार को मामला दर्ज किया है.