
आर्वी /दि.10– पति-पत्नी को संयुक्त तौर पर वैद्यकीय उपचार करने के लिए उपचार की प्रक्रिया अंतर्गत सोनोग्राफी कराने स्त्रीरोग तज्ञ के हॉस्पिटल में पहुंचना था. जिसके लिये पत्नी अपने पिता के साथ शेंदूरजना खुर्द से नर्सिंग होम के लिए रवाना हो गयी. वह नर्सिंग होम में पिता के साथ पहुंच भी गई. परंतु अपनी दुपहिया पर निकला हुआ पति गजानन उके नर्सिंग होम में नहीं पहुंचा. उसका हादसा हुआ है, हादसे में मौत हो गई है, ऐसी जानकारी मिली. यह दुर्देवी घटना आर्वी के नजदिकी सावलापुर घाट में रविवार 9 मार्च की दोपहर 12 बजे के दौरान हुई.
गजानन मोरेश्वर उके (38) का चार वर्ष पूर्व विवाह हुआ. परंतु संतान नहीं होने पर स्थानीय स्त्रीरोग तज्ञ के पास उपचार शुरु था. रविवार 9 मार्च को पति-पत्नी दोनों की सोनोग्राफी की जानेवाली थी. गजानन उके की पत्नी वैष्णवी अपने पिता ओमकार शेंडे के साथ शेंदूरजना खुर्द से पावडे नर्सिंग होम में पहुंची. परंतु दुपहिया (एमएच-32/एडब्ल्यू-4154) से निकला गजानन उके नहीं पहुंचे. जिस पर उसके ससुर ओमकार ने मोबाइल से उनसे संपर्क करने का प्रयास किया. परंतु प्रतिसाद नहीं मिला. लेकिन थोडी ही देर में, उसका हादसा होने की जानकारी मिली.