अमरावतीमहाराष्ट्र

सर्पदंश से युवक की मृत्यु

अंजनगांवसुर्जी/दि.17 – स्थानीय निवासी महेश प्रकाश पिंगे (32) की नए बस डिपो में पानपट्टी व ब्रेड, बिस्किट के दुकान है. सोमवार की रात 8 बजे के दौरान इसी दुकान में जहरीले सांप के डसने से महेश को तत्काल ग्रामीण अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया. हालत गंभीर रहने से प्राथमिक इलाज के बाद उसे अमरावती जिला अस्पताल रेफर किया गया. इलाज के दौरान उसने दम तोड दिया. अमरावती में पोस्टमार्टम के बाद शोकाकुल माहौल में उसका अंतिम संस्कार किया गया. महेश पिंगे के पीछे पिता, पत्नी, 3 वर्षीय बेटा व भाई का परिवार है.

Back to top button