अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

गांधी चौक रेल्वे गेट के करीब युवक कटा

धामणगांव रेल्वे/दि.19– गांधी चौक रेल्वे गेट के पास सोमवार सुबह 8 बजे ट्रेन से कट जाने से युवक की मृत्यु हो गई. उसका नाम कावली निवासी युवराज उईके बताया गया. 22 साल के युवराज के पिता का दो वर्ष पहले बीमारी से निधन हो गया. उसके घर में मां और बडी बहन है. युवराज पढाई में होशियार रहने की जानकारी लोगों ने दी. जीआरपी ने मौके पर पहुंच पंचनामा किया.

Back to top button