अमरावतीमहाराष्ट्र

युवक ने फांसी लगाई

बुलढाणा जिले की घटना

संग्रामपुर /दि.25– बुलढाणा जिले के पिंगली शिवार जंगल में एक 30 वर्षीय युवक ने आत्महत्या कर ली. यह घटना 21 जनवरी को सुबह उजागर हुई. मृतक युवक का नाम रोहिण खिडकी ग्राम निवासी दिनेश जिना बोंडल है.
जानकारी के मुताबिक गुमठी ग्राम का एक वन मजदूर पिंगली शिवार के जंगल में गश्त पर था, तब उसे युवक पेड पर फांसी पर लटका दिखाई दिया. यह वन मजदूर मृतक युवक को पहचानता था. उसे तत्काल दिनेश बोंडल के घर पर जानकारी दी. जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन व रिश्तेदार घटनास्थल आ पहुंचे. जोखलाल मुकूंद बोंडल की शिकायत पर सोनाला पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज की है. दिनेश की आत्महत्या का कारण पता नहीं चल पाया है. पुलिस आगे की जांच कर रही है.

Back to top button