अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

कामुंजा में युवक ने लगाई फांसी

अमरावती/दि.5 – वलगांव पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत कामुंजा खेत परिसर मेें एक अज्ञात व्यक्ति का शव नीम के पेड पर फांसी पर लटका पाया गया. जिसकी जानकारी मिलते ही पुलिस ने पंचनामा कर जांच करनी शुरु की, तो मृतक की शिनाख्त अजय अंबादास हटकर (32, शिरजगांव बंड, तह. चांदूर बाजार) के तौर पर हुई. पश्चात पुलिस ने पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूर्ण करते हुए शव को उसके परिजनों के हवाले किया. अजय हटकर द्वारा आत्महत्या किये जाने की वजह फिलहाल ज्ञात नहीं हो पायी.

Back to top button