अमरावती

बंदर के हमले में युवक घायल

दर्यापुर/दि.26– विगत दो दिनों से दर्यापुर शहर में एक बंदर द्बारा जमकर उत्पात मचाते हुए लोगों पर हमला किया जा रहा है. इस बंदर द्बारा किए गए हमले में भीम नगर निवासी रवि अशोक पुंडकर (30) नामक युवक घायल हो गया. जानकारी के मुताबिक यह युवक सोमवार की सुबह 9 बजे प्रात: विधि के लिए जा रहा था. तभी बंदर ने पीछे से आकर उसके पैर पर जोरदार ढंग से काट खाया और उसे घायल कर दिया. पश्चात इस युवक को तुरंत उपजिला अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराया गया. जहां से उसे अमरावती रेफर किया गया.

Back to top button