अमरावतीमहाराष्ट्र

ज्यादा रिटर्न की लालच में युवक ने गवाई रकम

धामणगांव रेल्वे/दि.17– ज्यादा रिटर्न मिलने की लालच में बार-बार अपनी रकम निवेश करने वाले युवक के अकाउंट से डेढ लाख रुपए की रकम कब उडा दी गई, इस बात का पता खुद उस युवक को भी नहीं चला. इस मामले में दत्तापुर पुलिस द्वारा जांच पडताल की जा रही है.

जानकारी के मुताबिक पीयूष अनिल पनपालिया (35) नामक युवक एक मोबाइल ग्रुप के साथ जुडा था. जिस पर आयी लिंक पर क्लीक करते ही उसके बैंक अकाउंट में एक हजार रुपए लगाने पर डेढ हजार रुपए आये. साथ ही 7 हजार रुपए लगाने पर 14 हजार 100 रुपए वापिस आये. जिससे उसका भरोसा बढ गया और उसने 29,600 रुपए और 50 हजार रुपए का निवेश किया. लेकिन इस बाद कोई रकम वापिस नहीं आयी. जबकि एप पर रकम वापिस दिये जाने का मैसेज दिखाई दे रहा था. इसी दौरान उसके बैंक खाते से 1 लाख 67 हजार 600 रुपए निकाल लिये जाने की बात पीयूष पनपालिया को समझमे आयी. जिसके चलते उसने तुरंत ही दत्तापुर पुलिस थाने में अपनी शिकायत दर्ज कराई.

Back to top button