अमरावती

मायके आयी विवाहित महिला पर युवक का अत्याचार

धामणगांव रेलवे की घटना

अमरावती/दि.21 – मायके रहने के लिये आयी एक विवाहित महिला से विवाह की मांग कर जबरन अत्याचार किया गया. इस मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किये हुए आरोपी का नाम इमरान हुसैन गुलाम हुसैन (32, धामणगांव रेलवे) यह है. यह घटना दत्तापुर थाना क्षेत्र में सोमवार को प्रकाश में आयी. 31 वर्षीय महिला की आरोपी इमरान के साथ 9 वर्ष पहले प्रेम संबंध थे. विवाह के बाद पति के घर गई तथा पिछले 4 महिने से वह अपने मायके में रहती थी. आरोपी इमरान ने संधी का फायदा लेकर विवाहित महिला को पति को छोडने के लिए कहा है. विवाह करने का तगादा लगाकर उसके साथ बार बार शारीरिक संबंध प्रस्तापित किये और उसे जान से मारने की धमकी दी. जिससे पीडित महिला ने इस घटना की शिकायत सोमवार को दत्तापुर पुलिस में दर्ज की. शिकायत पर पुलिस ने इमरान के खिलाफ अपराध दर्ज किया है.

Back to top button