अमरावतीमहाराष्ट्र

28, 29 दिसंबर को युवक-युवती परिचय सम्मेलन

श्री माहेश्वरी सामूहिक सेवा समिति का आयोजन

* विविध समितियों का किया गठन
अमरावती/दि.4– श्री माहेश्वरी सामूहिक सेवा समिति द्बारा 28, 29 दिसंबर को दो दिवसीय माहेश्वरी समाज विवाह योग्य युवक-युवती परिचय सम्मेलन और सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. श्री महेश भवन में आयोजित सभा में परिचय सम्मेलन को सफल बनाने विविध समितियों का गठन भी एड. आर. बी. अटल, जुगलकिशोर गट्टानी, सामूहिक सेवा समिति अध्यक्ष रामेश्वर गग्गड, उपाध्यक्ष गोपाल राठी, सुरेश साबूू, सचिव शांतिलाल कलंत्री, संयोजक जगदीश कलंत्री, ओम प्रकाश नावंदर, राजेश हेडा, कमलकिशोर मालानी की उपस्थिति में किया गया.
संरक्षक समिति मेेंं एड. आर. बी. अटल, जुगलकिशोर गट्टानी, कार्यक्रम सह संयोजक पद पर निर्मल लढ्ढा, कमल सोनी, मयूर झंवर की नियुक्ति की गई. वहीं मार्गदर्शन समिति नंदकिशोर राठी, रामेश्वर भट्टड, प्रवीण चांडक का समावेश हैं. स्वागत समिति में कमलकिशोर मालानी, कोषागार समिति में राजेश हेडा,गोपाल राठी, प्रकाश केला,राजेंद्र राठी, संदीप राठी, मंत्रणा समिति में अनिता मंत्री, भ्रमण समिति में बंकटलाल राठी, रामजी गिल्डा, घनश्यामदास नावंदर, अमित मंत्री, मोहित सारडा, बिहारीलाल भूत,अशोक राठी,प्रचार व प्रसार समिति संजय कुमार राठी, अनिल मंत्री, मधुबन किशोर मोहता, कार्यालय पंजीयन समिति एड. नंदकिशोर कलंत्री, नितीन सारडा, विनायक लोहिया, मनमोहन जाजू, मोहन राठी को शामिल किया गया.
उसी प्रकार मंच संचालन समिति में अनिल राठी, सोनाली चांडक, मंच व्यवस्था समिति विनयप्रकाश चांडक, स्मरणिका समिति आकाश गग्गड, एड.गोपाल बजाज, दक्षता कानून समिति रोहित राठी, एड. रामपाल कलंत्री, आवास निवास समिति, राजेंद्र सोनी, नखर झंवर, घनश्याम लढ्ढा, दामोदर बजाज, भोजन समिति राधेश्याम भूतडा, प्रमोद करवा, संजय भूतडा, दीपक टावरी, ठाकुरदास राठी, अजय मंत्री, शरद मंत्री, किशोर लाहोटी, प्रफुल गांधी, अशोक जाजू, आशा गग्गड, रानी करवा, शशि मूंधडा, सीमा कलंत्री, उर्मिला कलंत्री, देवेंद्र चांडक, मीना राठी, अनिता साबू,शोभा बजाज, मंडप डेकोरेशन एवं इलेक्ट्रिक व्यवस्था समिति में विनोद राठी, राजू राठी, आनंद मालपानी तथा कुंडली मिलान समिति में पं. भागीरथी पांडे व सहयोगी सदस्यों में एकता लढ्ढा, शोभा लढ्ढा, नीता लढ्ढा को शामिल किया गया है.

 

Related Articles

Back to top button