* वलगांव पुलिस थाना क्षेत्र के ग्राम टेंभा की घटना
अमरावती/ दि.14– वलगांव पुलिस थाना क्षेत्र के ग्राम टेंभा में एक रिश्तेदार की अंत्यविधि निपटाकर वापस लौटते समय रिश्तेदारों के बीच चल रहे विवाद में बीच बचाव करने पहुंचे उमेश जुनघरे पर बालू ठाकरे, रघुनाथ ठाकरे, प्रवीण ठाकरे, राहुल ठाकरे ने लाठी से हमला कर सिर फोड डाला. पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरु की है.
बालू ठाकरे, रघुनाथ ठाकरे, प्रवीण ठाकरे, राहुल ठाकरे (सभी ग्राम टेंभा) यह दफा 324, 323, 504, 34 के तहत नामजद किये गए आरोपियों के नाम है. उमेश राजेंद्र जुनघरे (28, रामा साहुर) ने वलगांव पुलिस थाने में दी शिकायत के अनुसार वह उसके रिश्तेदार की अंत्यविधि के कार्यक्रम में अपने रिश्तेदारों के साथ गया था. वहां के अंत्यविधि का कार्यक्रम निपटाने के बाद वापस लौटते समय रास्ते में उसे कुछ लोग विवाद करते हुए दिखाई दिये. उसने वहां जाकर देखा तो शिकायतकर्ता उमेश के रिश्तेदार को उपरोक्त आरोपी लातघुसों से पीटते हुए गालियां दे रहे थे, तब उमेश ने बीच बचाव करने का प्रयास किया. तब शिकायतकर्ता उमेश ने सभी को गाडी में बिठाया और वह खुद की गाडी पर बैठकर निकलने वाला था, इतने में आरोपी राहुल ठाकरे ने हाथ की लाठी से उमेश के कंध और अन्य जगह पर हमला बोल दिया. इस हमले में उमेश जुनघरे का सिर फुट गया. पुलिस ने उमेश के बयान व मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर चारों आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरु की है.