नॉयलॉन मांजे से युवक का गला कटा
छत्री तालाब के निकट एक्सप्रेस वे के पास की घटना
* प्रतिबंध के बावजूद धडल्ले से हो रहा चायना मांजे का प्रयोग
अमरावती/दि.15 – एक ओर तो शहर पुलिस आयुक्तालय व मनपा के बाजार परवाना विभाग द्वारा अमरावती शहर में चायना मांजा कहे जाते नॉयलॉन मांजे के विक्री व प्रयोग को पूरी तरह से प्रतिबंधित किये जाने का दावा किया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर शहर में पतंगबाजों द्वारा बडे धडल्ले के साथ इस प्रतिबंधित मांजे का प्रयोग हो रहा है. जिसकी चपेट में आकर आज एक दुपहिया सवार युवक का गला कट गया और वह बुरी तरह से घायल हो गया है. यह घटना छत्री तालाब के पास से होकर गुजरने वाले एक्सप्रेस वे के पास ही स्थित गोविंद अपार्टमेंट परिसर की बतायी जाती है.
जानकारी के मुताबिक बीती शाम 5.30 से 6 बजे के आसपास एक युवक अपना कामकाज निपटाने के बाद दुपहिया पर सवार होकर अपने घर की और लौट रहा था, तभी वह चायना मांजे की चपेट में आ गया और चायना मांजे की वजह से वह उसका गला बुरी तरह से कट गया. जिसके चलते वह खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पडा. इसी दौरान परिसर में पैदल घुमने निकले दो लोगों को यह युवक जमीन पर घायल पडा दिखाई दिया, तो उसे तुरंत ही शहर के एक निजी अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराया गया. घायल युवक का नाम आकाश माहुरे (31) बताया गया है, जो गोविंद अपार्टमेंट के पास ही स्थित रिहायशी इलाके में रहता है.
वहीं दूसरी ओर इस घटना के चलते यह भी साबित हुआ है कि, यद्यपि पुलिस द्वारा नॉयलॉन मांजे के खिलाफ काफी हद तक कार्रवाई की जा रही है. लेकिन इसके बावजूद शहर में बडे पैमाने पर चायना मांजे की विक्री हो रही है और पतंगबाजों द्वारा धडल्ले के साथ पतंग उडाने व पेंच लडाने के लिए चायना मांजे का प्रयोग किया जा रहा है.