अमरावतीमहाराष्ट्र

मुंबई में हुई दुर्घटना में युवा वैज्ञानिक सौरभ लढ्ढा की मृत्यु

अमरावती/दि. 26– आईआईटी चैन्नई से बी.टेक और आयआयएम कोलकता से एमबीए जैसी उच्च शिक्षा लेकर विख्यात एमसी किन्से एन्ड कंपनी में ज्युनिअर एसोसिएटस् के रुप में कार्यरत मोर्शी के सौरभ अनिल लढ्ढा (26) की रविवार को मुंबई में हुए एक हादसे में मृत्यु हो गई.

जानकारी के मुताबिक सौरभ लढ्ढा अमरावती जिले के मोर्शी के मूल निवासी है. वर्तमान में वें पुणे में रहते है. माहेश्वरी समाज के होनहार वैज्ञानिक के आकस्मिक निधन से पुणे, मोर्शी के माहेश्वरी समाज बंधुओं सहित लढ्ढा परिवार पर दुखों का पहाड टूट पडा है. सौरभ के निधन के समाचार अमरावती पहुंचते ही विदर्भ प्रादेशिक माहेश्वरी युवा संगठन ने शोक जताया.

Back to top button