अमरावतीमुख्य समाचार

युवा स्वाभिमान ने भी उठाया आक्षेप

जिलाधीश व संभागीय आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

अमरावती/दी 2-वहीं आज गुरूवार 2 दिसंबर की दोपहर युवा स्वाभिमान पार्टी की ओर से मनपा की प्रभाग रचना पर आक्षेप जताते हुए संभागीय आयुक्त व जिलाधीश को ज्ञापन सौंपा गया. इस ज्ञापन में कहा गया कि, मनपा द्वारा निर्वाचन विभाग के पास प्रभाग रचना का जो कच्चा प्रारूप 30 नवंबर को पेश किया गया, उसकी जानकारी उसी दिन एक अखबार में प्रकाशित हो गई, जो निश्चित रूप से गोपनियता को भंग करनेवाला मामला है. इसके अलावा इस प्रभाग रचना में कई दिशानिर्देशों का स्पष्ट तौर पर उल्लंघन होता दिखाई दे रहा है और निर्वाचन आयोग के निर्देशों की अनदेखी की गई है. अत: इस मामले की जांच की जाये और प्रभाग रचना का नया प्रारूप तैयार किया जाये.
ज्ञापन सौंपते समय युवा स्वाभिमान के शहराध्यक्ष संजय हिंगासपुरे, पार्षद सुमती ढोके व आशिष गावंडे सहित विनोद गुहे, सचिन भेंडे, नितीन बोरकर, अजय जयस्वाल, नाना सावरकर, विलास वाडेकर, सिध्दार्थ बनसोड, अश्विन उके, महेश मूलचंदानी, सूरज मिश्रा, गौतम हिरे, भूषण पाटणे, पराग चिमोटे व नारायण देवकर आदि उपस्थित थे.

Back to top button