अमरावती

युवा स्वाभिमान ने किया गुरुजी का सत्कार

राणा दंपति की ओर से दुधाने ने ओढाई दुशाला

अमरावती/दि.27- हिंदुत्व के हुंकार माने जाते गुुरुवर्य संभाजीराव भिडे गुरुजी का छत्रपति शिवाजी महाराज चौक फरशी स्टॉप पर हिंदवी स्वराज्य ध्वज पूजन और शिव वंदना की गई. भिडे गुरुजी का सांसद नवनीत राणा तथा विधायक रवि राणा एवं युवा स्वाभिमान की तरफ से जिलाध्यक्ष जीतू दुधाने ने केसरिया शॉल और श्रीफल देकर स्वागत किया. इस समय हरीश नाडे, संतोष माहूलकर, अजय बोेबडे, नंदाताई सावदे, मनीष बाहेकर, यश कडू, पीयूष बुंदिले आदि उपस्थित थे.

 

Back to top button