अमरावती

युवा समाजसेवी आकाश शिरभाते राज्यभूषण पुरस्कार से सम्मानित

केंद्रिय मंत्री नितिन गडकरी ने की प्रशंसा

*फ्यूचर अर्थ फाउंडेशन का आयोजन
अमरावती/दि.21– विविध क्षेत्रों में प्रशंसनीय काम करनेवालों को गत 14 वर्षो से फ्यूचर अर्थ फाउंडेशन की ओर से विदर्भ रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया जा रहा है. अब तक 390 लोगों का सम्मान किया गया है. जिसमें विख्यात संस्था, डॉक्टर और उद्योजकों का समावेश है. फ्यूचर अर्थ फाउंडेशन ने हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी नागपुर के होटल अशोक में इस पुरस्कार समारोह का आयोजन किया था. इस समारोह में युवा उद्योजक तथा समाजसेवी आकाश शिरभाते को केंद्रिय मंत्री नितिन गडकरी के हाथों राज्यभूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
इस समारोह में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, सांसद डॉ. अनिल बोंडे, समाजसेवी सुदर्शन गांग, प्रमुख रुप से उपस्थित थे. इन मान्यवरों के हाथों आकाश शिरभाते व अश्विनी शिरभाते को राज्यभूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के दौरान सांसद डॉ. अनिल बोंडे ने आकाश शिरभाते व्दारा जारी सेवा कार्यो की जानकारी केंद्रिय मंत्री नितिन गडकरी को देते हुए कहा कि आकाश व्दारा जिले में लावारिस मिले शवों पर विधिविधान के साथ अपने खर्च से अंतिम संस्कार किया जाता है. यह सबसे बडा सेवा कार्य है. उनके इन कार्यो के चलते ही फ्यूचर अर्थ फाउंडेशन के आशुतोष भोरे ने चयन समिति के माध्यम से राज्यभूषण पुरस्कार के लिए चयन किया.

Related Articles

Back to top button