अमरावती

युवा स्वाभिमान ने की मंडल रेल प्रबंधक गुप्ता से भेट

बंद पडी रेल गाडियों को पुन: शुरू करने सहित धुलघाट रेल्वे व शकुंतला ट्रेन को लेकर हुई चर्चा

अमरावती प्रतिनिधि/दि.१ – जिले की सांसद नवनीत राणा ने संसद के पावस सत्र के दौरान अमरावती जिले सहित संभाग की रेलवे से संबंधित कई महत्वपूर्ण मांगे लोकसभा में उठायी थी. जिनमें पूर्णा-अकोला-खंडवा ट्रेन को पुराने मार्ग से ही धुलघाट रेल्वे स्टेशन से चलाने, शकुंतला ट्रेन को पुर्नजीवित करने, फिलहाल बंद पडी नरखेड-काचीगुडा ए्नसप्रेस सहित मुंबई, पुणे, तिरूपती व जबलपुर ट्रेन को दुबारा शुरू करने की मांग की गई थी. साथ ही अमरावती-भुसावल मेमू ट्रेन भी जल्द से जल्द चलाये जाने का मसला उठाया गया था. इन्हीं तमाम मुद्दों को लेकर सांसद नवनीत राणा व विधायक रवि राणा के निर्देश पर युवा स्वाभिमान पार्टी के जिलाध्यक्ष जीतू दुधाने व अजय जयस्वाल ने मध्य रेल के भुसावल मंडल रेल प्रबंधक विवेककुमार गुप्ता से उनके कार्यालय में भेट की. इस समय डीआरएम विवेककुमार गुप्ता ने सभी मामलों को लेकर सकारात्मक चर्चा करने के साथ ही सांसद नवनीत राणा द्वारा लोकसभा में रेल्वे से संबंधित प्रश्न उठाये जाने को लेकर भुसावल मंडल रेल्वे कर्मचारी व यात्रियोें की ओर से सांसद नवनीत राणा के प्रति आभार प्रकट किया और अमरावती, बडनेरा व नया अमरावती रेल्वे स्टेशनों पर नाविन्यपूर्ण योजनाएं चलाते हुए स्थानीय लोगों को रोजगार देने की दृष्टि से योजना तैयार करने का अभिवचन दिया. इस चर्चा के समय सिनियर डीसीएम बी. अरूणकुमार व कार्यालय अधीक्षक सेवलकर उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button