युवा स्वाभिमान ने मांगी शिव जयंती मनाने की अनुमति
राजापेठ पुलिस थाने को सौंपा ज्ञापन
अमरावती/दि.8– युवा स्वाभिमान पार्टी द्वारा स्थानीय राजापेठ थाने को ज्ञापन सौंपकर आगामी 19 फरवरी को शिव जयंती उत्सव मनाने हेतु लिखीत अनुमति मांगी गई है.
इस ज्ञापन में कहा गया है कि, आगामी 19 फरवरी को युवा स्वाभिमान पार्टी द्वारा शिव जयंती के उपलक्ष्य में राजापेठ उडानपुल से प्रात: 9 बजे एक भव्य जुलुस का आयोजन किया जायेगा, जो नई बस्ती बडनेरा के आठवडी बाजार परिसर में स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज के पुतले को माल्यार्पण करेगा. पश्चात यह जुलुस फरशी स्टॉप पहुंचकर वहां स्थापित छत्रपति शिवाजी महाराज के पुतले पर माल्यार्पण करते हुए अपरान्ह 12 बजे शिवटेकडी पहुंचकर वहां स्थापित छत्रपति शिवाजी महाराज के पुतले पर माल्यार्पण करेगा. जहां पर इस जुलुस का समापन किया जायेगा. पश्चात 19 फरवरी को शाम 5 से रात 9 बजे तक राजापेठ उडानपुल पर शिव जयंती उत्सव मनाते हुए पोवाडा, किर्तन, भजन व शिव आराधना जैसे विभिन्न कार्यक्रम आयोजीत किये जायेंगे. अत: पुलिस प्रशासन द्वारा इस आयोजन के लिए लिखीत अनुमति प्रदान की जायेे.
ज्ञापन सौंपते समय युवा स्वाभिमान पार्टी के पार्षद आशिष गावंडे, सपना ठाकुर व सुमति ढोके तथा शहराध्यक्ष संजय हिंगासपुरे आदि उपस्थित थे.