अमरावतीमहाराष्ट्र

युवा मतदाताओं का भी था मतगणना पर ध्यान

सोशल मीडिया के जरिए ले रहे थे पल-पल की अपडेट

* हार-जीत पर चाय-नाश्ते से लेकर भोजन की लगी शर्तें
अमरावती/दि.7– लोकसभा चुनाव के नतीजों पर इस बार युवाओं का विशेष तौर पर ध्यान लगा हुआ था. सुबह मतगणना शुरु होने के बाद पहले राउंड से ही कई युवा मतदाता अपने मोबाइल में अपडेट देख रहे थे और सुबह 10 बजे के आसपास अलग-अलग चौक-चौराहों पर युवाओं की मंडली जमने लगी थी, जो अपने मोबाइल के जरिए निर्वाचन आयोग की वेबसाइड पर नजर रखे हुए थे. साथ ही कौन हारेंगा या कौन जीतेगा, इसे लेकर चर्चा करने के साथ ही अपने पसंदीदा प्रत्याशी की हार-जीत पर शर्त भी लगा रहे थे.
बता दें कि, विगत मंगलवार 4 जून को प्रत्येक चौक-चौराहों पर अपने-अपने मोबाइल के जरिए ही मतगणना का अपडेट देखने हेतु युवाओं सहित आम नागरिकों का जमघट लगना शुरु हो गया था. 4 जून को सुबह से ही कडी धूप रहने के चलते कई मतदाताओं ने साथ बैठकर कोल्ड्रींक्स का आनंद लिया. वहीं दोपहर के समय मतगणना में लगने वाले समय को देखते हुए कई लोगों ने एक झपकी भी निकाल ली. वहीं शाम 4 बजे के आसपास एक बार फिर युवा मतदाताओं ने चौक-चौराहों पर इकठ्ठा होना शुरु कर दिया. इनके बीच स्थानीय प्रत्याशियों के साथ ही अन्य संसदीय क्षेत्रों की संभावित परिणामों को लेकर चर्चाएं शुरु हो गई. जैसे-जैसे मतगणना के राउंड आगे बढने लगे, वैसे-वैसे हार जीत को लेकर युवा मतदाताओं के बीच शर्त लगने का दौर भी तेज हो गया. जिसके तहत चाय-नाश्ते से लेकर भोजन पार्टी की शर्तें भी जमकर लगी. इसके बाद जैसे-जैसे मतगणना के राउंड आगे बढे और मुकाबला बेहद रोचक होने लगा. वैसे-वैसे नतीजों को लेकर उत्सुकता बढने के साथ ही आगे चल रहे प्रत्याशी के समर्थकों में जोश भी बढने लगा. साथ ही साथ अपने प्रत्याशी की जीत स्पष्ट होते ही कई समर्थकों ने विभिन्न चौक चौराहों में गुलाल तथा पीली मिट्टी उडाते हुए जोरदार आतिशबाजी की. वहीं शाम होते-होते चुनाव नतीजा स्पष्ट होते ही विजेता प्रत्याशी के समर्थकों ने अपने दुपहिया व चारपहिया वाहन निकालकर राजकमल चौक, इर्विन चौक व पंचवटी चौक सहित पूरे शहरभर में जमकर जल्लोष किया.

Related Articles

Back to top button