
बुलढाणा /दि.13– शराब को लेकर दो भाईयों में हुए विवाद के चलते उनमें बेदम मारपीट होने से छोटे भाई की मृत्यु हो गई. इस प्रकरण में बडे भाई को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. होली पर्व की पृष्ठभूमि पर हुई इस घटना से संग्रामपुर तहसील में खलबली मच गई है.
बुलढाणा जिले के सीमावर्ती क्षेत्र के व आदिवासी बहुल संग्रामपुर तहसील के खिरोडा में बुधवार की देर रात यह सनसनीखेज घटना हुई. मृतक युवक का नाम मंगेश विठ्ठल भिवटे है. जानकारी के मुताबिक मंगेश को शराब की लत थी. वह हर दिन रात को शराब पीकर घर वापिस आया था. इस कारण घर के लोग परेशान थे. साथ ही बडे भाई संदीप भिवटे को भी छोटे भाई का बर्ताव पसंद नहीं था. बुधवार 12 मार्च की देर रात मंगेश शराब पीकर घर आने के कारण पर से दोनों भाईयों के बीच जोरदार विवाद हो गया. इस विवाद के चलते उनमें मारपीट हो गई. इस बात पर से बडे भाई संदीप भिवटे ने चूल्हा जलाने के लोहे के पाइप और फाइबर के फावडे के डंडे से मंगेश से मारपीट की. इस मारपीट में मंगेश गंभीर रुप से घायल हो गया और उसके मुंह से खून निकलने लगा. थोडी ही देर में वह बेहोश हो गया. गंभीर अवस्था में रिश्तेदारों ने उपचार के लिए 108 एम्बुलेंस के जरिए शेगांव में भर्ती किया. उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई. वैद्यकीय रिपोर्ट मिलने पर तामगांव पुलिस ने आरोपी संदीप विठ्ठल भिवटे के खिलाफ बीएनएस की धारा 103 (1) के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया. मामले की जांच थानेदार राजेंद्र पवार आगे कर रहे है. इस घटना से खिरोडा गांव में खलबली मच गई है.