अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत

वलगांव रोड पर अप्पा होटल के सामने की घटना

अमरावती /दि.20- स्थानीय गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत नवसारी-वलगांव रोड पर अप्पा होटल के निकट बीती रात एक युवक को अज्ञात दुपहिया सवार ने जोरदार टक्कर मारी. हादसे के बाद दुपहिया चालक मौके से फरार हो गया. पश्चात घटनास्थल के आसपास मौजूद लोगों ने घायल युवक को जमील कॉलोनी स्थित बेस्ट अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराया. परंतु तब तक उस युवक की मौत हो चुकी थी. मृतक युवक की शिनाख्त शेख शहबाज शेख हारुण (30, यास्मीन नगर) के तौर पर हुई है.
जानकारी के मुताबिक शेख शहबाज पेशे से ऑटो चालक था और अपने ऑटो क्रमांक एमएच-27/बीडब्ल्यू-4371 से टाईल्स का भाडा लाने-ले जाने का काम करता था. शेख शहबाज बीती रात को नवसारी परिसर में अपना ऑटो लेकर गया था तथा सडक किनारे ऑटो खडा करके पैदल घूम रहा था. उसी वक्त एक तेज रफ्तार दुपहिया वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया. वहीं इस टक्कर में बुरी तरह से घायल शेख शहबाज ने अस्पताल पहुंचने से पहले यही दम तोड दिया. हादसे की जानकारी मिलते ही गाडगे नगर पुुलिस ने अज्ञात दुपहिया चालक की तलाश करनी शुरु कर दी है.

Back to top button