अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

आप का विदर्भ राज्य हेतु प्रदर्शन

इर्विन चौक पर लगाए नारे

* अब की बार विदर्भ की सरकार
अमरावती /दि. 28- आम आदमी पार्टी ने विदर्भ राज्य आंदोलन समिति के साथ मिलकर आज इर्विन चौक पर बाबासाहब आंबेडकर की प्रतिमा के सामने अलग राज्य की मांग बुलंद करते हुए प्रदर्शन किया, जमकर नारे लगाए. अब की बार विदर्भ की सरकार, लेकर रहेंगे, लेकर रहेंगे, विदर्भ राज्य लेकर रहेंगे, विदर्भ आमच्या हक्काचा नाही कुणाच्या बापाचा आदि नारे लगाकर परिसर को गुंजायमान किया. इर्विन चौक से गुजरते हजारों लोगों का ध्यान भी खींचा.
प्रदर्शन में राजेंद्र आगरकर के साथ रंजना मामर्डे, सुषमा मुले, रियाज खान, प्रकाश लड्ढा, प्रा. डॉ. राजपूत, राजा पुसदेकर, सतीश प्रेमलवार, सत्यप्रकाश गुप्ता, लक्ष्मण वानखडे, आशीष देशमुख, अफसर भाई, साहेबराव इंगले, धनराज गोटे, पांडुरंग बिजवे, रमेश रामटेके, अनिल वानखडे, वंदना भेंडे, रेखा माहोरे, पद्मा मानेकर, ज्योति बेलसरे, स्वप्नील वाकोडे, मदन पाटिल, छाया भेंडे, संजय फुसे आदि अनेक का समावेश रहा.

Back to top button