अमरावती

आपका नाम, फोन नंबर व पता, सबकुछ बिक चुका है

सोशल मीडिया पर काफी अधिक सतर्क रहने की जरूरत

अमरावती/दि.9 – यदि आप फेसबुक अकाउंट का धडल्ले के साथ प्रयोग करते है और अपनी हर छोटी-मोटी पारिवारिक जिम्मेदारी को सोशल मीडिया पर शेअर करते है. साथ ही यदि आप सोशल मीडिया पर अपना अकाउंट खोलकर निश्चिंत हो चुके है, तो आपको समय रहते सावधान हो जाने की जरूरत है, क्योंकि देशभर के 150 करोड फेसबुक यूजर का डेटा चोरी जा चुका है और हैकर्स द्वारा इसके जरिये करोडों रूपये कमाये जाने का अंदेशा भी है. क्योंकि आपके नाम से लेकर फोन नंबर तक पूरी जानकारी डार्क वेब पर उपलब्ध हो चुकी है. ऐसे में इस जानकारी का दुरूपयोग होने पर आपको काफी अधिक नुकसान का सामना करना पड सकता है.

  • कौन-कौनसा डेटा हुआ चोरी

1. आपका नाम
2. फोन नंबर
3. ई-मेल आयडी
4. यूजर आयडी
5. आपका रिहायशी पता
6. आप महिला है अथवा पुरूष इसकी जानकारी

150 करोड यूजर्स के डेटा से हैकर्स ने कमाये करोडों रूपये

डेटा चोरी होने से क्या हो सकता है
– आपके फेसबुक अकाउंट की सुरक्षा खतरे में आ सकती है.
– इस डेटा के जरिये हैकर्स आपके अकाउंट को रिसेट कर सकता है.
– हैकर आपका पासवर्ड बदलकर आपकी फेसबुक वॉल पर कोई भी पोस्ट डाल सकता है.
– आपको ब्लैकमेल किया जा सकता है और इस जरिये आपसे धनउगाही भी की जा सकती है.
आप कैसे शिकार होते है
हैकर किसी नये गेम अथवा फिचर का लालच यूजर को देते है. साथ ही इसके लिए कुछ सवाल पूछे जाते है. जिनके जवाब देने पर आपके फेसबुक अकाउंट की जानकारी बडे आसानी से हैकर्स के हाथ लग जाती है.
34 करोड फेसबुक यूजर भारत में है
– पूरी दुनिया में 285 करोड लोग फेसबुक पर एक्टिव रहते है.

Related Articles

Back to top button