अमरावती

तुम्हारा-हमारा धर्म तिरंगा है- एड. ठाकुर

शिवाजी महाविद्यालय में पुरस्कार वितरण

अमरावती/दि.30– छत्रपति शिवाजी महाराज ने प्रजा का विकास कैसे करें, इसकी सिख दी. जनता के लिए क्या करना चाहिए. इसका ख्याल राज्यकर्ताओं ने रखना जरुरी है. जाति धर्मो के भेद को भुलाकर तुम्हार-हमारा धर्म तिरंगा है, उसे संभालने की जरुरत है. ऐसा प्रतिपादन महिला व बालकल्याण मंत्री तथा जिला पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर ने किया. स्थानीय शिवाजी कला व वाणिज्य महाविद्यालय में आयोजित शिव जयंती नवयुवकों के विचारों की इस स्पर्धा के पुरस्कारों का वितरण एड. ठाकुर के हस्ते किया गया. इस अवसर पर उन्होंने सभी को जाति-पाति से परे रहकर काम करने की सलाह दी. शिवाजी शिक्षा संस्था के उपाध्यक्ष नरेशचंद ठाकरे की अध्यक्षता में आयोजित इस पुरस्कार वितरण समारोह में संस्था के कुछ अध्यक्ष दिलीप बाबु इंगोले, विर भगतसिंग विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष डॉ. तुषार देशमुख प्रमुख रुप से उपस्थित थे.
इस अवसर पर एड. यशोमति ठाकुर ने कहा कि, महाराष्ट्र में नरेंद्र दाभोलकर, गोविंद पानसरे का खुन होता है. जिसकी जांच अभी तक अधूरी ही है. इतिहास को तरोड मरोडकर पेश किया जा रहा है. फिर भी शिक्षित लोग इसके खिलाफ आवाज नहीं उठा रहे. देश में जो कुछ चल रहा है, उसे खत्म करने के लिए गोविंद पानसरे के विचार व छत्रपति शिवाजी महाराज की कृति पर अमल की जरुरत भी उन्होंने व्यक्त की. कार्यक्रम में स्पर्धा के विजयी स्पर्धकों को मान्यवरों के हस्ते पुरस्कारों का वितरण किया गया. इस अवसर पर कॉलेज के शिक्षक, प्राध्यापक, कर्मचारी व छात्र बडी संख्या में उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button