अमरावती
युवा आघाड़ी अध्यक्ष बने देवेन्द्र रेखाते

अमरावती/दि.2- विदर्भ राज्य आंंदोलन समिति की तहसील बैठक हाल ही में विक्रम शिरभाते की अध्यक्षता में आयोजित की गई. इस बैठक मेें चांदूरबाजार के युवा आघाड़ी अध्यक्ष पद पर देवेन्द्र रेखाते की नियुक्ति की गई.
बैठक में विदर्भ राज्य कोर कमिटी सदस्य प्रकाश लढ्ढा, जिलाध्यक्ष राजेन्द्र आगरकर, जिलाध्यक्ष राजेन्द्र आगरकर, जिला युवा आघाड़ी अध्यक्ष डॉ. महेश बलांसे, तहसील समन्वयक दिगंबर चुनडे, तहसील अध्यक्ष मनोज वासनकर, महासचिव गजानन इंगोले, शंकर चिंचोलकर, धनराज वानखडे आदि उपस्थित थे.