अमरावती

नायलॉन मांजे से युवक व वृद्ध घायल

अमरावती/दि.25– नायलॉन मांजे से एक युवक सहित वृद्ध गंभीर रुप से घायल हो गए. यह दोनों घटना मंगलवार को अपरान्त आदिवासी होस्टेल व एचवीपीएम मार्ग पर घटित हुई.
जानकारी के मुताबिक आदिवासी होस्टेल परिसर निवासी अखिल शेखर त्रिपाठी (55) नामक व्यक्ति मोपेड से नवाथे की तरफ जा रहा था तब आदिवासी होस्टेल के सामने अचानक उसके सिर पर नायलॉन मांजा अटकने से उसका दोपहिया पर से संतुलन बिगड गया और वह गाडी के साथ नाली में गिर गया. उसके सिर और हाथ पर गंभीर चोंटे आ गई. ससाथ ही मांजे से उसके सिर में भी गहरे जख्म हो गए. घटना के समय पीछे दोपहिया से आ रहे मनीष देशमुख ने त्रिपाठी को अस्पताल में भर्ती किया. इसी तरह कांग्रेस नगर निवासी ज्ञानेश्वर उर्फ कृष्णा अविनाश गावंडे नामक युवक दोपहर के समय हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल मार्ग से जा रहा था तब नायलॉन मांजा उसकी आंखों को छूता हुआ गया. इस कारण कृष्णा के आंखों की पलकों पर चोटे आ गई. इन दोनों घटनाओं के कारण शहर में अभी भी चोरीछिपे चायना और नायलॉन मांजे की बिक्री होती रहने की बात स्पष्ट हुई है.

Back to top button