जिले में मतदान 100 प्रतिशत होने युवा कर रहे जनजागृती
मतदाताओं से कह रहे बढ चढ कर करे मतदान
अमरावती/दि.26– अमरावती लोकसभा चुनाव को अब चंद घंटे की शेष बाकि है. पुरे एक माह उम्मीदवारों व्दारा जमकर प्रचार-प्रसार और सभाएं ली गई. अब कल 26 अप्रैल को मतदान का दिन होने के कारण सभी मतदाताओं को अपने मत डालने की बेसब्री से इंतजार है. मगर फिर भी तेज धूप और गर्मी के कारण मतदान केंद्रों में मतदान का आकडा कम न हो इसके लिए प्रशासन उपाय कर रहा है. साथ ही शहर के विभिन्न सामाजिक संगठनों व युवाओं व्दारा मतदान में 100 प्रतिशत आकडा आने के लिए मुस्लिम क्षेत्र के युवा व्दारा मतदाताओं को घर-घर जाकर मतदान करने का आवाहन कर रहे है. और जिन मतदाताओं की वोटर स्लीप अभी तक उन तक नहीं पहुंच पाई है. उसे मोबाइल ऐप- वोटर हेल्पलाइन के जरिए मतदान केंद्र, मतदान कक्ष क्रमांक आदि जानकारी की स्लीप बना कर देने में मदद कर रहे है.
खुलकर करें मतदान-
मतदान यह हमारा मुलभूत अधिकार है. इस अधिकार का पालन करें और खुल कर मतदान करें. मतदान केंद्र पर किसी तरह की परेशानी होने पर बुथ अधिकारी या वोटर हेल्प लाइन का सहयोग लें. मतदान का प्रतिशत बढाने के लिए प्रशासन का सहयोग करें.
असलम सलाट
भय मुक्त करें मतदान-
मतदान करते समय अपने सवैधानिक हक का पालन करें. किसी तरह की परेशानी आने या किसी की ओर से दबाव आने पर तुरंत ही नजदिकी चुनाव अधिकारी से संपर्क करें. मतदान स्लीप न पहुंची हो तो सरकार व्दारा बनाई गई वोटर हेल्पलाइन का उपयोग कर अपना नाम मतदाता यादि में ढुंढे.
निसार खान एसबी
100 प्रतिशत करे मतदान
मतदान यह हमारा मौलिक अधिकार है. इससे पीछे न हटे. 100 प्रतिशत मतदान करें. प्रशासन का सहयोग कर अपने मतदान के अधिकार को निभाएं.
हाजी नासीर खान
हमारा वोट, हमारा अधिकार
वोट हमारा अधिकार है. यह लोकतंत्र का त्यौहार है. इसे खुब मनाए. वोट जरुर डाले और अपने अधिकार का पालन कर लोकतंत्र के इस पर्व में सहभागी बने. 100 प्रतिशत मतदान करें.