विद्यापीठ प्रशासन के खिलाफ युवा सेना हुई उग्र
प्रा. राजेंद्र प्रसाद के तत्काल निलंबन की उठाई मांग
* प्र-कुलगुरु की कुर्सी को निकाला कक्ष से बाहर
अमरावती/दि.30– स्थानीय संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ के रसायनशास्त्र विभाग प्रमुख प्रा. राजेंद्र प्रसाद पर 2 महिलाओं के साथ जेंडर बेस्ड डिस्क्रीमिनेशन यानि लैंगिक आधार पर भेदभावपूर्ण व्यवहार करने और उन्हें मानसिक तौर पर प्रताडित करने का आरोप लगाते हुए शिंदे गुट वाली युवा सेना की शहर ईकाई में आज विद्यापीठ परिसर में बेहद उग्र भूमिका अपनाते हुए विद्यापीठ प्रशासन को जमकर आडे हाथ लिया. साथ ही प्रा. राजेंद्र प्रसाद को तत्काल निलंबित किए जाने की मांग उठाते हुए प्र-कुलगुरु डॉ. प्रसाद वाडेगावकर की कुर्सी को उनके कक्ष से बाहर निकालकर रख दिया. इस समय युवा सेना के पदाधिकारियों ने संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ प्रशासन का भी जमकर निषेध करते हुए विद्यापीठ परिसर में महिलाओं की सुरक्षा को सुनिश्चित किए जाने को बेहद जरुरी बताया.
इस आंदोलन में युवा सेना के जिला प्रमुख प्रवीण विधाते, उपजिला प्रमुख शुभम परलीकर, शिवसेना के शहर प्रमुख गुड्डू कत्तलरवार, युवा सेना समन्वयक अक्षय पवार, शहर प्रमुख सागर खिराले, प्रथमेश बोबडे, चेतन गोगे, विक्की लसनकर, सागर डाके व आकाश खडसे आदि उपस्थित थे.