मोर्शी- दि. 18 सन 2021-22 में हुई अतिवृष्टि में ग्राम घोडदेव-डोंगरयावली के नागरिकों को नाहक परेशानी सहन करनी पड़ रही है. यह भाग सातपुड़ा पर्वत की तलहटी पर होकर यहां पर बड़े पैमाने पर आदिवासी समाज के बांधवों का वास्तव्य है. इस वर्ष बड़े पैमाने पर हुई अतिवृष्टि के चलते घोडदेव-डोंगरयावली के आदिवासी समाज बंधुओं के घर ढह गए. नागरिकों ने स्थानीय स्तर पर बार-बार प्रयास करने पर भी उन्हें किसी भी प्रकार की मदद नहीं मिल रही थी. गांव के ही युवासेना उप तहसील प्रमुख दीपक भोकरे के प्रयासों से गांव के आदिवासी समाज के लोगों को साथ में लेकर तहसील के पीओ कार्यालय में तहसीलदार के कार्यालय व बीडीओ उज्जवला ढोले को घटित घटना की संपूर्ण जानकारी दी व अतिवृष्टि बाधित नागरिकों को शासन स्तर पर उन्हें जल्द से जल्द मदद करने हेतु दीपक भोकने ेस युवासेना के मार्फत प्रयास किया है. घरों के नुकसान को ध्यान में रखते हुए सभी को मदद,शबरी योजना व घरकुल योजना अंतर्गत शीघ्र ही पक्के मकान उपलब्ध करवाने की मांग इस समय युवासेना की ओर से दीपक भोकरे ने की.
निवेदन देते समय युवासेना उप तहसील प्रमुख दीपक भोकरे, ज्येष्ठ शिवसैनिक विटालकर काका, मार्गदर्शक उमेश शहाणे, निलेश धुर्वे, शिवसेना शाखका प्रमुख हर्षल केचे, सुधाकर अहाके, गजानन अहाके, पंकज शेंद्रे, गजानन उईके, प्रवीण उईके, द्वारका भलावी, महादेव धुर्वे, शोभा झुडपे, रुपेश म्हस्के, सागर आहाके उपस्थित थे.