युवा सेना ने मनपा में बिठाया गणपती
शहर के रास्तोें की दुर्दशा पर खींचा प्रशासन का ध्यान
* जल्द सुधार नहीं होने पर दी तीव्र आंदोलन की चेतावनी
अमरावती/दि.18- विगत दिनों अमरावती शहर में हुई मूसलाधार बारिश की वजह से शहर में जगह-जगह पर जलजमाववाली स्थिति बन गई थी. साथ ही पानी के तेज बहाव की वजह से कई स्थानों पर रास्ते बह गये और रास्तों पर बडे-बडे गढ्ढे बन गये. जिसका सीधा मतलब है कि, इन रास्तों का निर्माण करते समय गुणवत्ता से समझौता किया गया और घटिया स्तर की निर्माण सामग्री प्रयोग में लायी गई. जिसका खामियाजा अमरावती शहर के आम नागरिकों को भुगतना पड रहा है. इस आशय का आरोप लगाते हुए मनपा अधिकारियों को सद्बुध्दी मिलने के लिए शिवसेना की युवा ईकाई युवा सेना द्वारा मनपा आयुक्त कार्यालय के समक्ष गणेश प्रतिमा की स्थापना की गई. साथ ही चेतावनी दी गई कि, अगर गणेशोत्सव पर्व से पहले अमरावती शहर में रास्तों की सही ढंग से दुरूस्ती नहीं की जाती है, तो युवा सेना द्वारा मनपा अधिकारियों को ‘दुरूस्त’ किया जायेगा.
युवा सेना के जिला समन्वयक राहुल माटोडे के नेतृत्व में किये गये इस आंदोलन में कहा गया कि, आगामी 31 अगस्त से अमरावती शहर में दस दिवसीय गणेशोत्सव शुरू हो जायेगा. जब गणेशभक्तों व गणेश मंडलों द्वारा बडी धूमधाम के साथ गणेश प्रतिमा बाजार से खरीदकर अपने घर व मंडलों में ले जायी जायेगी, लेकिन चूंकि इस समय शहर के सभी रास्ते पूरी तरह से उबड-खाबड हो चुके है. ऐसे में इन रास्तों से होकर गुजरनेवाली गणेश प्रतिमाओं के असंतुलित होकर गिरने और खंडित होने का खतरा बना हुआ है. यह समस्या हर साल गणेशोत्सव पर्व के आसपास पैदा होती है. किंतु मनपा प्रशासन द्वारा इसका कोई स्थायी समाधान नहीं किया जाता. ऐसे में अब यदि इस समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो युवा सेना द्वारा मनपा प्रशासन के खिलाफ तीव्र जनआंदोलन किया जायेगा.
इसके साथ ही युवा सेना के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने मनपा अधिकारियों को सद्बुध्दी मिलने की प्रार्थना करते हुए आयुक्त के कक्ष के सामने गणेश प्रतिमा स्थापित की. जिसकी विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना करते हुए आरती भी उतारी गई. इस समय युवा सेना के जिला समन्वयक राहुल माटोडे व शहर प्रमुख संजय शेटे सहित सुधीर ढोके, गोकुल पिंपलकर, रोहित जगताप, प्रवीण कनेरकर, आकाश सोनटक्के, स्वप्नील सोनोने, अंकुश लाटेकर, शिवम कुकडे, रोहित थोरात, सोनु सोनोने, प्रज्वल श्रीखंडे, सौरभ पसलकर, आदित्य वाघमारे, मंगेश इंगोले, सचिन ठाकरे, श्रेयस मेटे, महेश खोडे, सुभाष मसतकर, वसंत गौरखेडे आदि युवा सैनिक उपस्थित थे.