अमरावती

हिवरखेड में हुए युवा सेना की बैठक

चुनाव को लेकर सागर देशमुख ने किया मार्गदर्शन

हिवरखेड-/ दि.13   आगामी जिला परिषद व पंचायत समिति चुनाव को लेकर हिवरखेड में युवा सेना की समीक्षा बैठक ली गई. युवा सेना के पश्चिम विदर्भ सचिव सागर देशमुख ने उपस्थित शिवसेैनिकों का मार्गदर्शन करते हुए प्रत्याशियों को चुनाव में जीतकर लाने के लिए कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिये.
इस दौरान हिवरखेड शाखा प्रमुख पद पर प्रफुल चवारे, उपशाखा प्रमुख पद पर आकाश बागडे, खानापुर सर्कल प्रमुख निलेश धुर्वे, घोडदेव शाखा प्रमुख रुपेश म्हस्के, उपशाखा प्रमुख सागर आहाके, घोडदेव शाख प्रमुख गजानन आहाके की नियुक्ति की गई. इस समय युवा सेना जिला प्रमुख धिरज खोडस्कर, मोर्शी शहर प्रमुख घनश्याम सिंगरवाडे, हिवरखेड शाखा प्रमुख नरेंद्र वानखडे, मोर्शी उपतहसील प्रमुख दीपक भोकरे, उमेश शहाणे, हर्षल केचे, रोशन वैराले, राहुल चव्हाण, राहुल धुर्वे, गौरव श्रीवास, उज्वल उघडे, प्रज्वल बारस्कर, किशोर ढोमणे, नरेंद्र वानखडे, ऋषिकेश वैराले, सूरज ठाकरे, अमोल धोटे, शंकर पाचारे, निलेश धोटे, दिनेश इंगोले, चंद्रशेखर इंगोले, पंकज शेंद्रे, खुशल युनाते, निकेश आहाके, सुधीर म्हस्के, शुभम भोकरे आदि उपस्थित थे.

Back to top button