अमरावती

छात्रों के आंदोलन को युवा सेना ने दिया समर्थन

कैरीऑन के लिए विद्यापीठ परिसर में जारी है प्रदर्शन

अमरावती/दि.25-पारंपरिक पाठयक्रमों के साथ कौशलयुक्त अभियांत्रिकी, फार्मसी और विधि महाविद्यालयों को कैरीऑन का लाभ देने की मांग की जा रही है. संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ ने अभियांत्रिकी, फार्मसी व विधि महाविद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों को छोडकर संगाबा अमरावती विद्यापीठ के सभी पाठयक्रमों के छात्रों को शैक्षणिक सत्र 2024-25 से लागू नई शिक्षा नीति अंतर्गत कैरीऑन सुविधा लागू करने की घोषणा कर शेष तीन पाठयक्रमों के छात्रों पर अन्याय किया है, ऐसा आरोप लगाते हुए इन पाठयक्रमों के छात्रों ने विद्यापीठ परिसर में विगत चार दिनों से आंदोलन शुरु किया है. छात्रों के समर्थन में अब युवा सेना भी मैदान में उतरी है.
गुरुवार को उद्धव बालासाहेब गुट के पश्चिम विदर्भ सचिव सागर देशमुख ने भी छात्रों की मांग का समथ्रन किया. उन्होंने छात्रों के साथ एक दिन आंदोलन में सहभागी होकर उनकी मांग का समर्थन किया है. इस आंदोलन को युवा सेना के साथ अब तक कई संगठनों ने समर्थन दिया है. छात्रों की मांग न्यायिक होने के बाद भी प्रशासन की ओर से अब तक कोई पहल नहीं करने से इस बात पर छात्रों द्वारा नाराजगी व्यक्त की जा रही है.

Related Articles

Back to top button