दर्यापुर/ दि. 30– स्थानीय बस डिपो में महाविद्यालयीन छात्रा के फोटो निकालनेवाले युवक को गांव के युवकों की सहायता से पुलिस के हवाले किया गया. उसका साथी भाग गया. शुक्रवार को दोपहर में यह घटनाक्रम हुआ.
दर्यापुर के महाविद्यालय में पडनेवाली युवती दोपहर को अपने गांव जाने के लिए बस डिपो में बस की प्रतीक्षा करती खडी थी. उतने में दो युवक वहां पहुंचे. वे लगातार देखते रहने से छात्रा अस्वस्थ हो गई. एक युवक ने मोबाइल फोन निकालकर सामने खडी छात्रा के फोटो वीडियो निकाले. यह बात उसने अपने साथ खडे गांव के ही विद्यार्थी युवको से कही. तब तक दोनों युवकों की गतिविधियां इन विद्यार्थी के ध्यान में आ गई थी. सभी विद्यार्थी दोनों युवकों के तरफ दोडे और एक युवक को पकड लिया और उसका मोबाइल भी झपट लिया. ऐसे में दूसरा साथी भाग गया. दर्यापुर पुलिस ने तत्काल घटनास्थल पहुंचकर संबंधित युवक को अपने कब्जे में ले लिया. दर्यापुर बस डिपो पर रोड रोमियों के गिरोह लगातार रहते है. इस कारण पुलिस गश्त बढाने की मांग पालकों ने इस घटना निमित्त की है.