अमरावती

युवक पर चाकू से हमला

चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

अमरावती/प्रतिनिधि दि.६ – शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले मसानगंज में सोमवार की देर शाम में पुरानी रंजीश के चलते चार युवकों ने उसी क्षेत्र में रहने वाले युवक पर जानलेवा हमले घायल युवक की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है.
मिली जानकारी के अनुसार मसानगंज में रहने वाला पंकज निवार अपने घर के सामने के किराणा दुकान के सामने छोटे बच्चे के साथ खडा था. इस समय महेंद्र अहेरवार वहां पर पहुंचा और पंकज को घुरकर देखा. जिसके बाद पंकज व महेंद्र ने एक दूसरे को गाली दी. इसके बाद वहां से पंकज अपने घर जा रहा था, तभी महेंद्र अहेरवार ने उसके पास रखे लोहे के पाईप से पंकज को पिटना शुरु किया. जिससे पंकज सडक पर गिर गया. उस समय सिद्धार्थ अहेरवार वहा पहुंचा और उसने पंकज पर चाकू से वार कर उसे घायल किया. इस समय अभिषेक उर्फ लालू ने पंकज को पकडकर रखा था. इसके बाद नितीन अहेरवार वहां पहुंचा और उसने पंकज को लात व मुक्कों से पीटा. उसके बाद सभी आरोपी वहां से फरार हो गये. पंकज को तुरंत इर्विन अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया. सिटी कोतवाली पुलिस ने चारों के खिलाफ धारा 324, 34 के तहत अपराध दर्ज किया है.

Back to top button