अमरावती
शराब के लिए युवक पर चाकू से हमला

अमरावती प्रतिनिधि/दि.23 – राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र में आने वाले समर्थ हाईस्कूल के पास चल रहे आर.के. बार में आज शाम एक युवक ने पराग कुरडकर नामक युवक पर चाकू से हमला कर दिया. पता चला है कि शराब के लिए यह हमला हुआ है. घायल पराग को इर्विन अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया है. हमले में घायल पराग ने हमलावर का नाम कदम होने की बात कही है. राजापेठ पुलिस ने मामला दर्ज किया है.