लाखनवाडी के गुणवंतबाबा संस्थान के पुजारी पर युवक का हमला
गंभीर रूप से घायल पुजारी अमरावती के निजी अस्पताल में भर्ती
* फ्रैक्चर पैर का होगा ऑपरेशन
* चांदुर बाजार तहसील की घटना
चांदुर बाजार/दि.21– चांदुर बाजार तहसील के शिरजगांव कसबा थाना क्षेत्र में आनेवाले लाखनवाडी के संत गुणवंतबाबा संस्थान के पुजारी पर गत रात एक युवक ने कोई कारण न रहते शराब के नशे में लाठी व फावडे से जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में पुजारी गंभीर रुप से घायल हो गए. एक पैर पूरी तरह फ्रैक्चर हो जाने और चोट गंभीर रहने से पुजारी को अमरावती तहसील कार्यालय के सामने स्थित एक्झॉन हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है. जहां उन पर उपचार जारी है और कल डॉक्टरो द्वारा ऑपरेशन किया जाएगा.
जानकारी के मुताबिक चांदूर बाजार से 18 किलोमीटर दूरी पर लाखनवाडी के संत गुणवंतबाबा संस्थान में हरी कडसकर (50) नामक पुजारी वर्षो से है. वें संस्थान में रहकर सुबह-शाम पूजा-पाठ करते है. हर दिन की तरह बुधवार 20 मार्च को वें शाम को संस्थान में काम कर रहे थे तब 6.30 बजे के दौरान एक युवक वहां आ पहुंचा और उसने मंदिर में दर्शन करने के बाद संपूर्ण परिसर का मुआयना किया. पश्चात वह चला गया. लेकिन रात 9 बजे के दौरान वह वापस मंदिर में लौटा और गुणवंतबाबा के गर्भगृह में रात बिताने का अनुरोध पुजारी हरी कडसकर से करने लगा. लेकिन पुजारी ने मना किया. पुजारी के मुताबिक संबंधित युवक को पहली बार संस्थान में देखा था और वह शराब के नशे में था. लेकिन यह युवक वहां से हटने तैयार नहीं था. आखिरकार पुजारी ने संस्थान के अध्यक्ष को फोन लगाकर इसबाबत जानकारी दी. पश्चात युवक के अनुरोध पर उसे मंदिर में एक तरफ आराम करने कह दिया गया. कुछ समय बाद यह युवक गुणवंतबाबा के समाधी स्थल के पास पहुंच गया. उसके पास लाठी थी. पुजारी ने युवक को बाबा समाधी स्थल के पास देखकर उसे फटकार लगाई. तब इस युवक ने संतप्त होकर पुजारी के साथ मारपीट शुरु कर दी. लाठी से पिटने के बाद बाहर पडे फावडे को वह लेकर आया और पुजारी पर हमला कर दिया. इस हमले में पुजारी गंभीर रुप से घायल हो गए. तत्काल वहां उपस्थित नागरिक दौड पडे और युवक को पकड लिया. पश्चात घटना की जानकारी शिरजगांव कसबा पुलिस को दी गई. पुलिस ने तत्काल घटनास्थल पहुंचकर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया और पुजारी को सरकारी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद अमरावती के एक्झॉन हॉस्पिटल में भर्ती किया गया. जहां उन पर उपचार जारी है. अमरावती मंडल के संवाददाता ने अस्पताल में पुजारी से मुलाकात की तब उन्होंने बताया कि, हमलावर युवक को उन्होंने संस्थान में पहली बार देखा था. वह चांदुर बाजार का रहनेवाला है. पुजारी ने यह भी बताया कि, पैर फ्रैक्चर रहने और गहरी चोट रहने से डॉक्टरों द्वारा कल ऑपरेशन किया जानेवाला है. मामले की जांच पुलिस आगे कर रही है.